पानी भरने गई मासूम कुंए में गिरी, डूबने से मौत

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। गुंडरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम खलारी में 12 वर्षीय मासूम योग्यता साहू की कुएं में गिरने से मौत हो गई। योग्यता कक्षा 6वीं की छात्रा थी और घटना के वक्त अपने घर के बाड़ी में पानी भर रही थी।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, योग्यता घर के पास स्थित कुएं से पानी भरने गई थी। जब वह बाल्टी में पानी भर रही थी, तब भरी बाल्टी का वजन उसके शरीर से अधिक था। संतुलन खोने के कारण वह सीधे कुएं में गिर गई। सबसे दर्दनाक पहलू यह रहा कि हादसे के ढाई घंटे बाद तक किसी को इसका पता नहीं चला। जब परिजनों ने बच्ची को घर में नहीं देखा तो खोजबीन शुरू की, और अंततः वह कुएं में मृत अवस्था में मिली।

इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। मासूम बच्ची की अकस्मात मौत से ग्राम खलारी में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने परिवार के प्रति संवेदना जताई है और प्रशासन से सुरक्षित जल स्रोतों की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…