HADSA: कार से टकराकर युवक गिरा, ट्रक ने कुचला दिया

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में स्थित खुर्सीपारा इलाके में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में मर्ग कायम करके जांच में लिया है। मृतक का नाम रायपुर निवासी धीरज भारती पुलिस द्वारा बताया जा रहा है।

खुर्सीपारा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना तेल्हा नाले के पास गुरुवार सुबह करीब 8.30 बजे हुई। युवक पहले अपने आगे चल रही कार से टकरा गया। इससे उसका संतुलन बिगड़ा और वह गाड़ी समेत नीचे गिर गया। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। वहीं शव को पीएम कराने के लिए सुपेला अस्पताल भेज दिया। प्राथमिक जांच में पता चला है कि युवक रायपुर से भिलाई आ रहा था।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…