HADSA: पाकिस्तान में हुए दो सड़क हादसों में 16 की मौत, 45 घायल

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 16 लोगों की मौत हो गई और 45 लोग घायल हो गए। ये हादसे शनिवार को उस समय हुए जब लोग लाल शाहबाज कलंदर के उर्स में शरीक होने के लिए सिंध के सेहवान शहर जा रहे थे।
पहला हादसा सिंध के शहीद बेनजीराबद जिले के काजी अहमद शहर में हुआ, जहां एक वैन और ट्रेलर के बीच भयानक टक्कर हो गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। दूसरा हादसा पंजाब के बुरेवाला क्षेत्र में हुआ, जहां एक बस और रिक्शा के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में 11 यात्रियों की जान चली गई और 35 लोग घायल हो गए।
घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। काजी अहमद में वैन ट्रेलर से टकराई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से तीन ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और शवों को अस्पताल भेजा। दोनों हादसों के कारण इलाके में शोक का माहौल है।