निर्माणाधीन मकान में मिली गार्ड की लाश, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

बिलासपुर। रिंग रोड नंबर 2 पर बाबाजी पार्क के सामने एक निर्माणाधीन मकान के पोर्च में युवक की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सुरेश सूर्यवंशी काठाकोनी निवासी के रूप में हुई है जो निर्माणाधीन मकान में गार्ड के तौर पर तैनात था।

सोमवार देर रात स्थानीय लोगों ने मकान के पोर्च में पानी के बीच सुरेश का शव पड़ा देखा और तत्काल सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ सघन जांच की। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह हत्या का मामला हो सकता है और इसके पीछे सुरेश के करीबी दोस्त पर शक जताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दो दोस्तों के बीच नशे की हालत में विवाद हुआ, जो इस हत्याकांड की वजह बन सकता है। फिलहाल पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और घटना के कारणों की तह तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई