सरकार लाएगी डिजिटल इंडिया बिल, सोशल मीडिया कंटेंट पर रखी जाएगी नजर

नई दिल्ली। केंद्र सरकार सोशल मीडिया पर अश्लीलता रोकने के लिए डिजिटल इंडिया बिल लाने की तैयारी कर रही है। इस बिल के तहत यू-ट्यूब, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और सोशल मीडिया यूज़र्स को रेगुलेट किया जाएगा।
केंद्र सरकार पिछले 15 महीनों से इस बिल पर काम कर रही है। इसके अंतर्गत अलग-अलग क्षेत्र जैसे दूरसंचार, सूचना प्रौद्योगिकी, और सूचना एवं प्रसारण के लिए विशेष प्रावधान किए जाएंगे। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के गवर्नेंस की भी व्यवस्था होगी। रणवीर अलाहबादिया के विवाद के बाद सरकार ने डिजिटल इंडिया बिल पर जोर देना शुरू किया। हालांकि, AI गवर्नेंस को इससे अलग रखा जाएगा क्योंकि इसके लिए अलग नियम बनाए जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने भी सरकार से आईटी एक्ट की खामियों पर सवाल किया है और सरकार से स्पष्ट जवाब मांगा है।
आईटी एक्ट 2000 पुराना
आईटी एक्ट, 2000 अब पुराना हो चुका है क्योंकि उस समय देश में इंटरनेट यूज़र्स केवल 60 लाख थे, जबकि अब यह संख्या बढ़कर 90 करोड़ हो चुकी है। इस पर संसदीय समिति ने भी सरकार से जवाब मांगा है कि क्या नए कानून में अश्लील कंटेंट को लेकर प्रावधान हैं।
गाइडलाइंस पर सरकार की नजर
भारत सरकार ने 2021 में डिजिटल मीडिया के लिए गाइडलाइंस बनाई थीं, जिन्हें 2023 में अपडेट किया गया। इन गाइडलाइंस में सोशल मीडिया, फिल्म और वेब सीरीज के कंटेंट को लेकर नियम दिए गए हैं। इसके तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और OTT ऐप्स को अपनी सामग्री का ध्यान रखना होगा और उन पर निगरानी रखने के लिए ग्रीवांस ऑफिसर भी होंगे।
कंटेंट को लेकर शिकायत सिस्टम
यदि कोई व्यक्ति कंटेंट पर आपत्ति जताता है, तो उसे शिकायत करने का अधिकार होगा। इसके लिए प्लेटफॉर्म पर शिकायत अधिकारी का नाम, नंबर और ईमेल आईडी दी जाएगी। शिकायतों का समाधान 15 दिन में किया जाएगा।
अश्लील कंटेंट से जुड़े पढ़े ये मामले
- रणवीर अलाहबादिया और समय रैना: हाल ही में उनके ऊपर अश्लील टिप्पणी करने का आरोप लगा था।
- राज कुंद्रा: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर पोर्न फिल्में बनाने का आरोप था। उन्हें 2021 में गिरफ्तार किया गया था।
- एकता कपूर: उनकी वेब सीरीज ‘गंदी बात’ को लेकर भी अश्लील कंटेंट का आरोप लगाया गया था।
बैन किए गए ऐप्स
केंद्र सरकार ने 2024 में 18 OTT प्लेटफॉर्म्स को बैन कर दिया था। हालांकि, ये प्लेटफॉर्म्स अब भी टेलीग्राम पर उपलब्ध हैं, जहां इनका कंटेंट मिल रहा है।





