पाकिस्तान पर जीत के बाद गौतम गंभीर ने इरफान पठान को दी ईमानदारी की नसीहत

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान पर भारत की शानदार जीत के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने स्टूडियो में मौजूद पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान को ईमानदारी का पाठ पढ़ा दिया। गंभीर अपने तीखे तेवर और बेबाक बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं और इस बार भी उन्होंने मौका नहीं गंवाया।
दुबई में खेले गए मुकाबले के बाद जब गंभीर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के स्टूडियो में पहुंचे, तो टीम इंडिया के प्रदर्शन पर चर्चा हुई। इसी दौरान उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि ड्रेसिंग रूम में ईमानदार लोग होना बेहद जरूरी है। उनकी मान्यता है कि ईमानदारी सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि कमेंट्री बॉक्स और स्टूडियो तक भी दिखनी चाहिए।
गंभीर ने अपने विचार को समझाते हुए कहा कि “ऑरेंज की तुलना सिर्फ ऑरेंज से हो सकती है, एप्पल से नहीं।” उनका इशारा इस बात की ओर था कि मैदान पर खेलने और बाहर से टिपण्णी करने में फर्क होता है। उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल भारतीय टीम ट्रांजिशन फेज से गुजर रही है और ऐसे में सपोर्ट स्टाफ और पूर्व खिलाड़ियों का समर्थन टीम के लिए ज्यादा अहम है।
हालांकि गंभीर ने सीधे तौर पर इरफान पठान का नाम शुरुआत में नहीं लिया, लेकिन जाते-जाते उन्होंने इरफान को खास तौर पर धन्यवाद दिया और उनसे ईमानदार बने रहने की अपील की। उनके इस बयान को इरफान के उन तीखे कमेंट्स से जोड़कर देखा जा रहा है, जो वे समय-समय पर टीम इंडिया को लेकर करते रहे हैं।
इस पूरे घटनाक्रम से एक बार फिर साबित हो गया कि गंभीर अपने विचार खुलकर सामने रखने में पीछे नहीं हटते। भारत की जीत के जश्न के बीच उनका यह बयान चर्चा का विषय बन गया और सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इस पर जोरदार प्रतिक्रिया दी।





