दाल के नाम पर 14.25 लाख की ठगी, मिल संचालक को नहीं मिला पैसा न माल

बिलासपुर। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में एक दाल मिल संचालक के साथ 14 लाख 25 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। खपरगंज निवासी युसुफ अली भारमल की सिरगिट्टी इंडस्ट्रियल एरिया में दाल मिल है। उनके कारोबार के सिलसिले में महाराष्ट्र के मुंबई एपीएम मार्केट स्थित एसएम ट्रेडर्स के मालिक सुरेंद्र मिश्रा से परिचय हुआ। मिश्रा ने खुद को दलहन और दाल का कमीशन एजेंट बताया और युसुफ को कुछ व्यापारिक पार्टियों से माल दिलवाने का वादा किया।

13 फरवरी 2024 को सौदा तय हुआ और युसुफ ने एडवांस के तौर पर 4 लाख 50 हजार रुपए भेजे। लेकिन जब माल आया, तो उसमें अरहर (राहर) दाल की जगह पशु आहार निकला। जब युसुफ ने इसकी शिकायत की, तो रकम वापस करने का आश्वासन दिया गया। लेकिन बाद में पता चला कि एसएम ट्रेडर्स और त्रिवेणी इंटरप्राइजेस के मालिक दोनों सगे भाई हैं। उन्होंने युसुफ के पैसे से दाल खरीदकर ऊंचे दामों में बेच दिया और न ही उसे दाल भेजी और न ही पैसा वापस किया।

मुंबई जाकर किया खुलासा, ऑफिस बंद मिला

जब युसुफ ने अपने पैसे वापस मांगे, तो सुरेंद्र मिश्रा ने परेशानी का बहाना बनाकर 2 लाख 25 हजार रुपए और ले लिए। कई दिनों तक टालमटोल के बाद युसुफ को संदेह हुआ और वे खुद मुंबई पहुंचे। वहां जाकर जांच की, तो एसएम ट्रेडर्स का कार्यालय बंद मिला। ठगी का एहसास होने पर उन्होंने सिरगिट्टी थाने में शिकायत दर्ज कराई।

सिरगिट्टी पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब इस ठगी के पीछे जुड़े लोगों और उनके ठिकानों का पता लगाने में जुटी है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025: मुख्य बिंदु Manoj Kumar: मनोज कुमार के निधन से जुड़ी प्रमुख बातें…
वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025: मुख्य बिंदु Manoj Kumar: मनोज कुमार के निधन से जुड़ी प्रमुख बातें…