हरदा में पिकअप की टक्कर से 4 की मौत, एक ही बाइक पर सवार थे चारों लड़के..

हरदा। साल के अंतिम दिन मंगलवार को जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में 12 साल के बालक सहित चार लोगों ने अपनी जान गंवा दी। हादसा छीपाबड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चारुवा और सोनपुरा गांव के बीच हुआ.

छीपाबड़ थाना प्रभारी मुकेश सिंह गौड़ ने बताया कि मिर्च से भरी पिकअप छीपाबड़ से मोरगढ़ी की ओर जा रही थी। सामने से बाइक सोनपुरा से चारुवा की ओर आ रही थी। चारुवा और सोनपुरा के बीच पिकअप चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी।

हादसे में दाे की मौके पर तथा दो की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरकिया ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मरने वालों में 12 साल का बालक भी शामिल है।

हादसे में अमन पिता रामेश्वर प्रजापति (20 वर्ष) निवासी मझली, रामवतार पिता शिवनारायण प्रजापति (70 वर्ष) निवासी मझली, सुखराम पिता फत्तू कोरकू (30 वर्ष) निवासी जामुनिया तथा दस साल के एक बालक की भी मौत हुई है। फिलहाल चारों शवों को खिरकिया अस्पताल में रखवा दिया गया है।

बुधवार सुबह शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा। हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप को जब्त कर छीपाबड़ थाना में खड़ा कराया है। इस भीषण हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में मातम पसर गया। जिसने भी इस हादसे के बारे में सुना वह गमगीन हो गया।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
किन लोगों को के लिए काल के सामन हैं ‘चावल’! Today’s Trending Topic: RBI ने रेपो दर घटाकर 6% की, लगातार दूसरी कटौती
किन लोगों को के लिए काल के सामन हैं ‘चावल’! Today’s Trending Topic: RBI ने रेपो दर घटाकर 6% की, लगातार दूसरी कटौती