ज्योतिष और धर्मदेश

For the first time in India: राष्ट्रपति भवन में सात फेरे लेगी MP की बिटिया पूनम, जानिए कौन है पूनम गुप्ता………

For the first time in India (शिवपुरी) : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर तैनात मध्य प्रदेश के शिवपुरी की बेटी पूनम गुप्ता के विवाह की शहनाई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में बजेगी। ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस भवन में पहली बार किसी वर वधू को सात फेरे लेने का सौभाग्य मिलेगा। दरअसल, पूनम गुप्ता कुछ समय से राष्ट्रपति भवन में पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) के पद पर रहते हुए महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा में पदस्थ हैं। जम्मू-कश्मीर में सेवाएं दे रहे असिस्टेंट कमांडेंट अविनाश कुमार के साथ पूनम परिणय बंधन में बंधेंगी।

उनका विवाह 12 फरवरी को समारोहपूर्वक संपन्न होगा। असिस्टेंट कमांडेंट पूनम के पिता शिवपुरी की श्रीराम कॉलोनी में रहते हैं। वे नवोदय विद्यालय मगरौनी में कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। पूनम के सौम्य व्यवहार और मृदुल वाणी व कर्तव्य निष्ठा से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रभावित हैं। जब उन्हें पूनम का रिश्ता पक्का होने की जानकारी मिली तो उन्होंने विवाह राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन परिसर से करने का निश्चय कर लिया। अब गिने चुने अतिथियों की मौजूदगी में यह विवाह 12 फरवरी को संपन्न होगा।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर