CGPSC के सपनों, संघर्षों और सफर पर बनी पहली छत्तीसगढ़ी वेब सीरीज़

देशभर में वेब सीरीज का चलन बढ़ने के साथ अब छत्तीसगढ़ भी पीछे नहीं। पहली बार एक छत्तीसगढ़ी वेब सीरीज सीधे हमारे युवाओं की ज़िंदगी से जुड़ी सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा CGPSC पर आधारित कहानी लेकर आई है – सरकारी अफ़सर
CGPSC के सपनों, संघर्षों और सफर पर बनी पहली छत्तीसगढ़ी वेब सीरीज़
यह कहानी है बिलासपुर के गांधी चौक की, जिसे स्थानीय लोग प्यार से छत्तीसगढ़ का मुखर्जी नगर कहते हैं। हर साल यहाँ हजारों युवा अपने सरकारी अफ़सर बनने के सपनों को लेकर आते हैं। इस सीरीज में ऐसे ही चार एस्पिरेंट्स की कहानी दिखाई गई है – उनकी मेहनत, संघर्ष, सपने और दोस्ती को।
इस सीरीज में मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं छत्तीसगढ़ी सिनेमा के चर्चित चेहरे अनिल सिन्हा, जिन्हें आपने फूफू, हंडा, और दस्तावेज जैसी फिल्मों में देखा है।साथ हैं वैष्णवी जैन अमन सागर, हर्षवर्धन पटनायक,क्रांति दीक्षित, सुरेश गोंडले, विक्रम राज जैसे मँझे हुए कलाकार भी अलग अलग भूमिका में नज़र आयेंगे।इस

इस वेब सीरीज का प्रोडक्शन इनसाइड मी ओरिजनल्स की टीम ने किया है, और निर्देशन TVF की टीम में 20 से अधिक वेब सीरीज में काम कर चुके साईं भरथ ने किया है, पाँच एपिसोड की इस वेब सीरीज में पहला एपिसोड 13 जून और बाक़ी एपिसोड साप्ताहिक/धारावाहिक की तरह NV Entertainment चैनल पर आयेंगे।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…