प्रयागराज महाकुंभ के दो गाड़ियों में भड़की आग, मचा हड़कंप..

प्रयागराज महाकुंभ एक बार फिर से आग लगने हड़कंप मच गया । शनिवार 25 जनवरी को सुबह यह आग लगी । दो गाड़ियों में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची। थोड़ी देर में आग पर काबू पाया। लेकिन आग की चपेट में आने से अर्टिगा और वेन्यू कार जल गईं। अच्छी बात यह है की कोई भी जनहानी नहीं हुआ।
समय पर आग से काबू पाया गया।
आपको बता दें कि शनिवार सुबह दो गाड़ियों में अचानक आग लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया।अग्निशमन अधिकारी विशाल यादव ने बताया कि हमारे पास कॉल आई थी, एक गाड़ी में आग लग गई थी। इसके पास की खड़ी एक गाड़ी भी आधी जल गई है। आग पर काबू पा लिया गया है। सब लोग सुरक्षित हैं।
1
/
837


गले में लटकाया सांप, फिर क्या हुआ | #viralvideo #cgnnlive #shorts #short #latestnews #viral

कीचड़ में 4 KM पैदल चली प्रेग्नेंट महिला | #viralvideo #hindinews #shorts #short #cgnnlive

802 बोतल शराब पी गए चूहे | #cgnnlive #shorts #viralvideo #sharabichuhe

Artificial Intelligence की शुरुआत से अब तक का सफर – 1950 से 2025 तक की कहानी |
1
/
837
