देशमनोरंजन

film emergency collection: कंगना रनौत की बहुचर्चित फिल्म ‘इमरजेंसी’ की कमाई में गिरावट

film emergency collection (मुंबई) : एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत की बहुचर्चित फिल्म ‘इमरजेंसी’ ने रिलीज होने के छठे दिन महज 85 लाख रुपये का कारोबार किया है। फिल्म ‘इमरजेसी’ ने ओपनिंग डे पर 2.5 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे दिन 3.6 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 4.25 करोड़ रुपये, चौथे दिन 1.05 करोड़ रुपये, पांचवें दिन फिल्म ने 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

इसी के साथ फिल्म की 6 दिनों की कुल कमाई अब 13.25 करोड़ हो गई है। कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही विवाद से घिरी रही है। अब इस फिल्म को बांग्लादेश में बैन कर दिया गया है। इस फिल्म को पंजाब में भी बैन करने की मांग हो रही थी।

इस फिल्म की कहानी पर कांग्रेस ने भी आपत्ति जताई है। फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। इस मूवी में कंगना रनौत ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। फिल्म में कंगना रनौत की एक्टिंग की जमकर तारीफ की है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे