देशमध्यप्रदेश

FIITJEE कोचिंग सेंटर अचानक बंद, स्टूडेंट्स और पेरेंट्स की मुश्किलें बढ़ीं

दिल्ली। देश के 5 राज्यों में FIITJEE कोचिंग सेंटर अचानक बंद कर दिए गए हैं। बिना किसी नोटिस के सेंटरों पर ताले लगाकर संचालक फरार हो गए, जिससे सैकड़ों स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स परेशान हैं। FIITJEE, जो IIT-JEE की तैयारी कराने के लिए प्रसिद्ध है, के इन सेंटरों में लाखों रुपये की एडवांस फीस ली गई थी।

जिन शहरों में कोचिंग सेंटर बंद हुए हैं, उनमें मेरठ, नोएडा, भोपाल, पटना, और पुणे शामिल हैं। मेरठ में 400, नोएडा में 2000, भोपाल में 700, पटना में 200, और पुणे में 300 से अधिक स्टूडेंट्स प्रभावित हुए हैं। स्टूडेंट्स का कहना है कि कई पेरेंट्स ने लोन लेकर फीस भरी थी, लेकिन अब उनकी पढ़ाई अटक गई है।

भोपाल में फीस हड़पने का आरोप

भोपाल में FIITJEE के सेंटर के खिलाफ पेरेंट्स ने पुलिस में शिकायत की थी। स्टूडेंट्स के परिजनों का आरोप है कि कोचिंग संचालक ने फीस ली, लेकिन कोर्स पूरा नहीं करवा सके। कलेक्टर ने कहा कि फीस वापस दिलवाने के लिए कार्रवाई की जाएगी।

कोर्स अधूरा, फीस वापस नहीं मिली

देशभर में 95% स्टूडेंट्स की एडवांस फीस कोचिंग सेंटर के पास पड़ी है, जबकि कोर्स केवल 40% तक ही हुआ है। पटना में भी FIITJEE ने बिना सूचना दिए सेंटर बंद कर दिया, जिससे 200 स्टूडेंट्स की तैयारी प्रभावित हुई है।

दूसरे कोचिंग सेंटर में मर्ज होने का दावा

दिल्ली में FIITJEE ने अपने सेंटर को दूसरे कोचिंग सेंटर में मर्ज कर दिया है, और स्टूडेंट्स को आगे की पढ़ाई जारी रखने का भरोसा दिलाया है। यह अचानक बंदी और फीस की समस्या पेरेंट्स के लिए सिरदर्द बन गई है, और अधिकारियों से जल्द समाधान की उम्मीद जताई जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे