खाद संकट, किसान परेशान, कलेक्टर के निर्देशों की हो रही अवहेलना…

बिलासपुर।
खाद संकट
जिले के किसानों के लिए मौजूदा समय भारी संकट से भरा हुआ है। खरीफ सीजन की शुरुआत के साथ ही खाद और बीज की भारी कमी ने ग्रामीण अंचलों में किसानों की नींद उड़ा दी है। DAP (डाई-अमोनियम फॉस्फेट) जैसे प्रमुख उर्वरक की अनुपलब्धता ने खेत तैयार कर चुके किसानों को बुवाई के मोर्चे पर असहाय कर दिया है।

समिति प्रबंधकों और किसानों के बीच बढ़ रहा विवाद
समितियों में खाद उपलब्ध न होने के कारण किसानों को लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है, लेकिन फिर भी उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। इससे समिति प्रबंधकों और किसानों के बीच तीखी बहस और विवाद की स्थिति बन रही है। कुछ स्थानों पर स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा।

प्रशासन की मांग, पर आपूर्ति नाकाफी
बिलासपुर जिला प्रशासन ने राज्य सरकार को खाद की कमी की जानकारी पहले ही दे दी थी और DAP खाद की मांग भी की गई थी, लेकिन जितनी मात्रा की जरूरत थी, उसके मुकाबले बहुत कम खाद की आपूर्ति हुई।

बाजार में ही नहीं है खाद – जिला सहकारी बैंक
इस संबंध में जिला सहकारी बैंक के सीईओ सुनील सोढ़ी ने स्पष्ट किया कि—

“इस वर्ष डीएपी खाद मार्केट में उपलब्ध नहीं है, यही सबसे बड़ी वजह है कि किसानों को खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।”

किसानों की चिंता: फसल का भविष्य अधर में
DAP खाद के अभाव में किसान बुवाई नहीं कर पा रहे हैं, जिससे फसल उत्पादन पर सीधा असर पड़ सकता है। ग्रामीण अंचलों में किसान प्रशासन से खाद की आपूर्ति तत्काल बहाल करने की मांग कर रहे हैं।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…