शादी समारोह से लौट रहे बुजुर्ग की हत्या, नक्सलियों पर शक

राजनांदगांव। महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले के भामरागढ़ डिवीजन में एक बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 60 साल के पुसु गिबा पुगांती को शादी समारोह से लौटते वक्त अगवा कर लिया गया था। रविवार सुबह उनका शव गांव के बाहर मिला। हत्या गला दबाकर की गई है।
हत्या के पीछे नक्सलियों का हाथ?
पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया यह नक्सली हत्या का मामला लग रहा है, लेकिन मौके पर कोई नक्सली पर्चा या पोस्टर नहीं मिलने के कारण अन्य एंगल से भी जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि मुखबिरी के शक में उनकी हत्या की गई है।
पुसु गिबा पुगांती अपने गांव जुवी से 23 मार्च को दरबा में आयोजित एक शादी समारोह में गए थे। बीती रात (29 मार्च) को उन्हें अगवा कर लिया गया और 30 मार्च की सुबह उनका शव गांव के बाहर बरामद हुआ।
नक्सलियों और पुलिस के बीच बढ़ा तनाव
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर पुलिस लगातार राहत केंद्र बना रही है, जिससे नक्सली बौखलाए हुए हैं। पुलिस और नक्सलियों के बीच संघर्ष बढ़ता जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है।