तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर हमला, आरा में 25 करोड़ की लूट

तेजस्वी यादव:बिहार के आरा शहर मे तनिष्क शोरूम में हुई 25 करोड़ रुपये की डकैती ने बिहार की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं। इस घटना के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए राज्य की बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को लेकर कड़ा विरोध व्यक्त किया है। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर इस लूट की घटना को “मंगलमय वीडियो” बताया और राज्य में बढ़ते अपराधों के प्रति अपनी चिंता जताई।

तेजस्वी ने लिखा कि, “NDA के सौजन्य से मोदी जी के लाडले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 6-7 लाडले गुंडों ने दिनदहाड़े शोरूम से 25 करोड़ के गहने लूटे।” उन्होंने कहा कि यह घटना पुलिस अधीक्षक के आवास और थाने से कुछ कदमों की दूरी पर घटित हुई। तेजस्वी ने यह भी आरोप लगाया कि बिहार में हर रोज सैंकड़ों गोलियां चलती हैं, और लूटपाट, हत्या, बलात्कार, अपहरण जैसे अपराधों का कोई हिसाब नहीं है।

तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं” और राज्य में प्रशासनिक अराजकता का माहौल है। उन्होंने लोगों से अपनी सुरक्षा खुद करने की अपील की और व्यापारी वर्ग को भी अपना और अपने माल की रक्षा स्वयं करने की सलाह दी।

यह लूट घटना आरा के शीश महल चौक इलाके में हुई, जहां छह से अधिक बदमाशों ने ग्राहक बनकर शोरूम में घुसकर कर्मचारियों को बंधक बना लिया और 17 मिनट में 25 करोड़ रुपये के जेवर लूट लिए। इस घटना ने बिहार पुलिस को सकते में डाल दिया है और राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
आईपीएल विजेताओं की सूची (2008-2024) दुनिया के 10 बड़े जंगल कौन-कौन से हैं?
आईपीएल विजेताओं की सूची (2008-2024) दुनिया के 10 बड़े जंगल कौन-कौन से हैं?