Raid:छत्तीसगढ़ में ईडी की बड़ी कार्रवाई, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर छापा

Raid:रायपुर/भिलाई|प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार सुबह छत्तीसगढ़ में 15 स्थानों पर छापेमारी की, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल का भिलाई स्थित निवास भी शामिल है। यह कार्रवाई सुबह 7:00 बजे शुरू हुई, जब तीन इनोवा गाड़ियों में आई ईडी की टीम ने भिलाई के मानसरोवर कॉलोनी स्थित उनके बंगले पर छापा मारा।

ईडी की इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी रोष देखा गया। बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता बघेल के आवास के बाहर इकट्ठा हो गए और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा विपक्षी नेताओं को परेशान करने के लिए ईडी जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है।

भिलाई में कहां-कहां हुई छापेमारी?

ईडी की टीम ने भूपेश बघेल के अलावा कई अन्य स्थानों पर भी छापा मारा, जिनमें शामिल हैं:

  • भिलाई-3 निवासी संदीप सिंह का घर
  • बिल्डर मनोज राजपूत का निवास
  • सहेली ज्वेलर्स
  • होटल कैमलिन, दुर्ग
  • दो राइस मिलों पर भी कार्रवाई

कांग्रेसियों और सुरक्षाबलों में झड़प

ईडी की कार्रवाई के दौरान सीआरपीएफ जवानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई। वहीं, मीडिया को कवरेज से रोके जाने पर कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि, कुछ देर बाद स्थिति शांत हो गई।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और इस छापेमारी को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया। भूपेश बघेल ने भी इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे जनता की आवाज को दबाने की कोशिश बताया। वहीं, ईडी ने अभी तक इस छापेमारी को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

छत्तीसगढ़ में इस हाई-प्रोफाइल छापेमारी के बाद राजनीतिक माहौल गर्मा गया है, और आने वाले दिनों में इस पर और बयान बाजी देखने को मिल सकती है।

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय