कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास के घर ईडी की रेड, बोले- “हम नहीं डरते, पूरा सहयोग करेंगे”

जयपुर।कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के जयपुर स्थित आवास पर मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा। ईडी की टीम उनके सिविल लाइंस स्थित घर पर जांच के लिए पहुंची। छापेमारी के बाद खाचरियावास ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें किसी से डर नहीं है और वो जांच में पूरा सहयोग करेंगे। साथ ही उन्होंने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा।
“ईडी को अपना काम करने दो, हम भी अपना काम करेंगे”
ईडी की रेड पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। पहले भी ईडी की कार्रवाई हो चुकी है और उन्होंने हर बार सहयोग किया है। उन्होंने कहा, “ईडी अपना काम कर रही है, हम अपना काम कर रहे हैं। हमें किसी बात का डर नहीं है।”
उन्होंने आगे कहा कि आज तक उन्हें या उनके परिवार को ईडी की ओर से कोई नोटिस नहीं मिला है। उनके खिलाफ कोई मामला भी दर्ज नहीं है, फिर भी उनके घर पर सर्च किया जा रहा है।
भाजपा पर साधा तीखा निशाना
खाचरियावास ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि ईडी का इस्तेमाल राजनीतिक विरोधियों को डराने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “भजनलाल सरकार यह सोच रही है कि प्रताप सिंह डर जाएगा, लेकिन मैं न आज डरा हूं, न कल डरूंगा।”
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार कर रही है और ईडी का इस्तेमाल केवल विरोधियों की आवाज दबाने के लिए कर रही है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि “आज आपकी सरकार है, कल हमारी होगी, तब आपको जवाब मिलेगा।”
“जिस दिन राहुल गांधी आएंगे, आपका क्या होगा?”
कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा सरकार सोच रही है कि उनके खिलाफ बोलने वालों को चुप करा देगी, लेकिन वह ऐसा नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा, “मेरे बयान बीजेपी को चुभते हैं, इसलिए ईडी मेरे पास पहुंची है।”
खाचरियावास ने दो टूक कहा कि यह राजनीति का दौर है, सरकारें बदलती रहती हैं और वक्त भी बदलेगा। “जिस दिन राहुल गांधी आएंगे, उस दिन बीजेपी को जवाब मिलेगा। जो आपने शुरू किया है, वही कल आपके खिलाफ होगा,” उन्होंने कहा।





