देश

EARTHQUAKE: असम में भूकंप से हिली धरती, कोई हताहत नहीं

गुवाहटी। असम और पूर्वोत्तर के कुछ अन्य राज्यों में शुक्रवार रात को 4.8 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि इससे किसी प्रकार का संपत्ति का नुकसान या जानमाल की हानि नहीं हुई है।

नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप का केंद्र म्यांमार में था और यह पृथ्वी की सतह से 106 किमी की गहराई पर स्थित था। भूकंप का झटका पूर्वोत्तर के कई क्षेत्रों में महसूस किया गया, लेकिन फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। एनसीएस ने बताया कि भूकंप का केंद्र म्यांमार में पृथ्वी की सतह से 106 किलोमीटर नीचे स्थित था। पूर्वोत्तर राज्यों के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे निवासियों में चिंता पैदा हो गई।

मणिपुर में भी दो बार आ चुका भूकंप

बुधवार रात मणिपुर में लगातार दो भूकंप आए। पहला भूकंप मिजोरम और असम की सीमा के पास स्थित फेरजावल जिले में आया, जिसकी तीव्रता 4.3 थी और यह 40 किलोमीटर गहरे क्षेत्र में था। इसके 49 मिनट बाद, चुराचांदपुर जिले में मिजोरम और म्यांमार की सीमा के पास 3.3 तीव्रता का दूसरा भूकंप महसूस किया गया, जो 30 किलोमीटर गहरी स्थिति पर था। आपदा प्रबंधन अधिकारियों के अनुसार, इन भूकंपों से किसी प्रकार के हताहत या संपत्ति के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर