भारत बंद के दौरान पुलिस वाले ने SDM को दे मारी लाठी…..वायरल हो रहा VIDEO

आरक्षण में वर्गीकरण के विरोध में भारत बंद के दौरान पटना में पुलिस ने बंद समर्थकों पर लाठीचार्ज किया. इसी दौरान पुलिस के एक जवान ने एसडीएम साहब के साथ बदसलूकी की. बताया जा रहा है कि पुलिस ने लाठी चलाने के दौरान एसडीएम साहब पर भी लाठीचार्ज कर दिया. हालांकि, बताया जा रहा है कि जैसे ही पुलिस के जवानों को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत लाठीचार्ज करने वाले जवान को पकड़कर किनारे कर दिया. इसके बाद उस जवान को एडीएम से बात करते हुए देखा गया.

बता दें कि पटना में तैनात जिसपर पुलिसवाले ने लाठी चला दी वे एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर हैं. जानकारी के अनुसार, आरक्षण में वर्गीकरण के विरोध के मुद्दे को लेकर पटना में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई. इन दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज भी किया. सड़क पर हो रहे प्रदर्शन के कारण यातायात बाधित हो गया था, जिसे हटाने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. इस दौरान पटना एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर पर भी पुलिस की लाठी चली. हालांकि पुलिस ने गलती से एसडीएम पर लाठी चला थी.

कौन हैं अधिकारी?

भीड़ में मौजूद एसडीओ श्रीकांत खांडेकर पर एक सिपाही ने पीछे से डंडा चला दिया। सिविल ड्रेस में होने के कारण सिपाही को यह नहीं पता चला कि वह एक अधिकारी हैं, फिर पीछे से वो भीड़ में देख भी नहीं सका और गलती से उन्हें प्रदर्शनकारी समझकर उन पर डंडा चला दिया। जानकारी के मुताबिक, श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर महाराष्ट्र के मूल निवासी और भारतीय प्रशासनिक सेवा 2020 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

डीएम ने दी थी चेतावनी

हालांकि, पटना डीएम ने पहले ही सभी को चेतावनी दी थी कि जिले में किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। जोर-जबरदस्ती करने वालों, ट्रैफिक रोकने वालों, लॉ एंड ऑर्डर एवं आम जनजीवन को प्रभावित करने वालों दुस्साहसियों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…