Double Murder Raipur: 22 दिन की जांच के बाद आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, अवैध संबंध-पैसा बना हत्या का कारण

रायपुर। राजधानी रायपुर के खमतराई और धरसीवां थानाक्षेत्र की गुत्त्थी पुलिस ने सुलझा ली है। आरोपियों को बुधवार को मीडिया के सामने पुलिसकर्मियों ने पेश किया। आरोपियों का नाम भरतदास दीवान और अनीता लहरे बताया जा रहा है। आरोपियों पर आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है।
रायपुर एसएसपी लाल उमेंद्र सिंह ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया, कि नए साल की पहली सुबह खमतराई थानाक्षेत्र के मेटल पार्क इलाके में नाबालिग का शव मिला है। पुलिस नाबालिग की मां हमीदा को घटना की जानकारी देने पहुंचा, तो हमीदा का शव भी घर में पड़ा मिला। पुलिस ने मामले में केस दर्ज करके जांच शुरु की और 22 दिन की जांच के बाद शिवानंद नगर निवासी भरतदास दीवान और अनीता लहरे को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में पहले हमीदा और फिर उसकी नाबालिग बेटी को मारने की बात स्वीकारी है। आरोपी ने हत्या से पहले दुष्कर्म भी किया था।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी भरत ने बताया:
वो रायपुर में आटो चालक का कार्य करता है। पूर्व में सिलतरा इण्डस्ट्री क्षेत्र में कार्य करते हुए अपने परिवार के साथ सिलतरा धनेली में रहता था धनेली में रहने के दौरान उसका परिचय मृतिका हमीदा से हुआ था। आरोपी और मृतिका के मध्य अवैध संबंध था। आरोपी नये काम के तलाश में ग्राम धनेली से शिवानंद नगर शिफ्ट हो गया एवं वहां ई-रिक्शा चलाकर अपना जीवन यापन कर रहा था।
आरोपी रायपुर से सिलतरा जाता था, तो हमीदा से मुलाकात करता था। मृतिका हमीदा पैसे मांगती थी, तो आरोपी और उसकी लिव इन पाटर्नर ने हत्या करने की योजना बनाई। योजना के अनुसार आरोपी पहले हामिदा की नाबालिग बेटी को घर लेकर आए। भरत सिलतरा पहुंचा और हमीदा की हत्या कर दी। हमीदा की हत्या करने के बाद आरोपी वापस लौटा उसकी नाबालिग बेटी से मारपीट करके रेप किया और हत्या करके मेटल पार्क में फेक दिया।