ChatGPT पर भरोसा मत करो–खुद बोले OpenAI के CEO

अगर आप अपने सवालों के जबाव के लिए AI पर पूरी तरह निर्भर है तो अब सावधान हो जाइये,
जी हाँ ChatGPT जैसे एआई टूल्स लार्ज लैंग्वेज मॉडल पर काम करते हैं — यानी ये वो जवाब देते हैं, जो उनके सिस्टम में पहले से मौजूद डाटा पर आधारित होता है। पर उस जानकारी का फैक्ट चेक नहीं होता।
मतलब? जो जवाब आपको मिलता है, वो गलत या भ्रामक भी हो सकता है।

सुनने में अजीब लगता है, लेकिन यही सच है। दरअसल OpenAI के CEO ने खुद चेतावनी दी है — ChatGPT पर आंख मूंदकर भरोसा न करें।

सैम ऑल्टमैन ने OpenAI के पहले आधिकारिक पॉडकास्ट में कहा — “लोग AI पर बहुत ज्यादा निर्भर हो गए हैं, लेकिन ये मानना कि AI कभी गलती नहीं करेगा — सबसे बड़ी गलती है।”

वही अब इस पर बहस शुरू हो चुकी है — खासकर उन लोगों में जो लेखन, रिसर्च या डेटा एनालिसिस के लिए पूरी तरह AI पर निर्भर हैं।

लेकिन आप सावधान रहे क्योकि सच्चाई यही है — AI एक शानदार टूल है, लेकिन इंसानी समझदारी का विकल्प नहीं। जानकारी लें, लेकिन जांचें जरूर।
क्योंकि ChatGPT आपको जवाब तो देगा… लेकिन वह सही है या नहीं — ये देखना अब भी आपकी ज़िम्मेदारी है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…