Disproportionate assets case: सौम्या चौरसिया ने आय से अधिक संपत्ति मामले में हाईकोर्ट की याचिका वापस ली

Disproportionate assets case (बिलासपुर) : बिलासपुर में आय से अधिक संपत्ति के मामले में बड़ी खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ की चर्चित अधिकारी सौम्या चौरसिया ने आय से अधिक संपत्ति के एक पुराने मामले में अपनी याचिका वापस ले ली है। यह मामला पहले एसीबी/ईओडब्ल्यू कोर्ट में चल रहा था, जहां से उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी थी। जमानत मिलने के बाद, इस मामले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी।
आज, हाईकोर्ट के जस्टिस नरेंद्र कुमार व्यास की सिंगल बेंच में चल रहे इस मामले की याचिका को औपचारिक रूप से वापस ले लिया गया। सौम्या चौरसिया के खिलाफ कई मामले लंबित हैं, लेकिन यह मामला खासा चर्चित रहा है। याचिका वापस लेने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह घटना कानूनी और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है।





