देश

DGCA INSTRUCTIONS: प्रयागराज जाने के लिए बढ़ाई जाएगी फ्लाइट्स, यात्रियों को राहत देने कदम

दिल्ली। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइनों को निर्देश दिया है कि वे महाकुंभ के दौरान प्रयागराज के लिए अपनी क्षमता बढ़ाएं और हवाई किराए को कम करें। यह कदम यात्रियों से लगातार बढ़ी हुई हवाई यात्रा कीमतों की शिकायतों के बाद उठाया गया।

आपको बता दे, कि दिल्ली से प्रयागराज का किराया 25 हजार रुपए महाकुंभ के मद्देनजर कर दिया गया है। आम दिनों में यह किराया 5 हजार होता है। विमान कंपनियों द्वारा मनमाना किराया बढ़ाने जाने पर यात्रियों ने सोशल मीडिया में जमकर विरोधक किया। सोशल मीडिया में लगातार विरोध होने से इस मुद्दे को हल करने का डीजीसीए ने निर्णय लिया है। DGCA ने 23 जनवरी को एयरलाइनों के साथ बैठक की और उन्हें अधिक उड़ानें जोड़ने और किराए को समायोजित करने का निर्देश दिया है। DGCA की इस पहल पर जनवरी के महीने में प्रयागराज रूट पर 132 फ्लाइट उड़ाने की मंजूरी मिल गई है।

स्पाइसजेट ने की घोषणा

स्पाइसजेट ने 24 जनवरी को महाकुंभ के लिए विशेष उड़ानें शुरू करने की घोषणा की, जिसमें गुवाहाटी, चेन्नई और हैदराबाद से नई डायरेक्ट फ्लाइट्स शामिल हैं। इसके अलावा, 25 जनवरी को अकासा एयर ने पुणे, हैदराबाद, अहमदाबाद और बेंगलुरू से प्रयागराज के लिए विशेष उड़ानें शुरू की हैं।

हालांकि, उच्च हवाई किराए को लेकर कुछ चिंताएं बनी हुई हैं। विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने सरकार और एयरलाइनों की आलोचना करते हुए इसे “अन्यायपूर्ण और अनैतिक” बताया। महाकुंभ, जो हर 12 साल में होता है, इस बार 13 जनवरी को शुरू हुआ था और 26 फरवरी को समाप्त होगा। इस दौरान लाखों श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान के लिए पहुंचते हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर