आत्मानंद स्कूल की हालत खस्ता, बच्चों को निकाल रहे अभिभावक – कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने

छत्तीसगढ़ में शुरू किए गए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल अब धीरे-धीरे अपनी चमक खोते जा रहे हैं। पहले जहां इन स्कूलों में हर वर्ग के बच्चों का दाखिला हो रहा था, वहीं अब हालत ये है कि अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल से निकालने लगे हैं।

इन स्कूलों की शुरुआत कांग्रेस सरकार ने की थी ताकि गरीब और सामान्य वर्ग के बच्चे भी अच्छी अंग्रेजी शिक्षा पा सकें। शुरुआत में इन स्कूलों को लोगों ने खूब सराहा, लेकिन अब फंड की कमी और खराब सुविधाओं के चलते इनकी स्थिति बिगड़ती जा रही है।

इसी मुद्दे को लेकर राजनीति भी गर्मा गई है। कांग्रेस नेता जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी की लापरवाही की वजह से स्कूलों की हालत खराब हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार इन स्कूलों को चलाने में गंभीर नहीं है।

वहीं, बीजेपी नेता और पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने बिना योजना बनाए स्कूल खोल दिए, जिससे आज ये संकट पैदा हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सुधार की कोशिश कर रही है, लेकिन कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण दिक्कतें आ रही हैं।

अब देखना यह होगा कि इन बच्चों का भविष्य बचाने के लिए सरकार क्या ठोस कदम उठाती है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…