दिल्ली AIIMS और FAIMA डॉक्टर्स आज भी हड़ताल पर, FORDA का हड़ताल वापस लेने का ऐलान

नई दिल्ली: कोलकाता में एक ट्रेनी डॉक्टर का रेप के बाद हत्या की घटना के विरोध देशभर में किया जा रहा है. वहीं देशव्यापी हड़ताल को वापस लेने को लेकर रेजिडेंट डॉक्टरों के संगठन फोर्डा (फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन) और फेमा (फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन) में मतभेद सामने आए हैं. मंगलवार रात 10.30 से 11 बजे तक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के साथ फोर्डा अध्यक्ष डॉ. अविरल माथुर, उपाध्यक्ष डॉ. शारदा प्रसाद सहित कई पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल की बैठक के बाद, फोर्डा ने हड़ताल वापस लेने का ऐलान कर दिया. फोर्डा एवं एमएएमसी आरडीए के अध्यक्ष डॉ. अविरल माथुर ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से हमारी दी हुई सभी मांगों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का आश्वासन मिलने के बाद, हमने मरीजों के हित में हड़ताल को वापस लेने का निर्णय लिया है.

हड़ताल वापस लेने की जानकारी मिलते ही डॉक्टरों के ग्रुप में इस बात की चर्चा शुरू हो गई कि बिना अस्पतालों के आरडीए के लोगों से बातचीत किए, फोर्डा द्वारा हड़ताल वापस लेने की घोषणा करना गलत है. कहा गया कि अभी तक आरजी कर मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर बैठे हैं. उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है तो ऐसे में हम हड़ताल वापस नहीं ले सकते.

कोलकाता की घटना से पूरे देश के डॉक्टर गुस्से में: बता दें कि नौ अगस्त की रात को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या की घटना से पूरे देश के डॉक्टर गुस्से में हैं. इस घटना के विरोध में रेजिडेंट डॉक्टर के देशव्यापी संगठन फोर्डा ने सोमवार से देश के सभी सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (आरडीए) से हड़ताल शुरू करने का आवाह्न किया था. इसके चलते दिल्ली के अधिकांश सरकारी अस्पतालों की ओपीडी, इलेक्टिव सर्जरी और लैब में दो दिन से कामकाज ठप था. अब देखना यह है कि फोर्डा और फेमा में हड़ताल वापस लेने को लेकर हुए मतभेद के बीच आज कितने अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे.

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
रात को सोने से पहले पुरुष क्यों खाएं इलायची? जानिए ज़बरदस्त फायदे! जानिए! 5 बेस्ट सरकारी योजनाएं महिलाओं के लिए, मिलेगा लाखों रुपये का फायदा
रात को सोने से पहले पुरुष क्यों खाएं इलायची? जानिए ज़बरदस्त फायदे! जानिए! 5 बेस्ट सरकारी योजनाएं महिलाओं के लिए, मिलेगा लाखों रुपये का फायदा