देश

CYBER FRAUD: ED अधिकारी बनकर इंजीनियर काे साइबर ठगाें ने लगाया 11 करोड़ का चूना

बेंगलुरु। कर्नाटका की राजधानी बेंगलुरु में एक इंजीनियर को साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट का शिकार बना लिया है। ठगों ने खुद को कस्टम और ईडी अधिकारी बताकर इंजीनियर विजय कुमार से 11 करोड़ रुपये ठग लिए।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने विजय कुमार को फोन किया और उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार करने की धमकी दी। आरोपियों ने पीड़ित को झांसे में लिया और पैसा ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिया।

50 लाख इनवेस्ट किए थे पीड़ित ने

शिकायतकर्ता विजय ने पुलिस को बताया, कि उसने शेयर मार्केट में  50 लाख रुपयों का निवेश किया है। ये पैसा अब 1 करोड़ हो गया। आरोपियों की इसकी जानकारी मिली, तो खुद को पुलिस, कस्टम ऑफिसर और प्रवर्तन निदेशालय का अधिकार बता कर मनी मॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार करने की धमकी थी। आरोपियों इससे बचने के एवज में विजय कुमार से 11 करोड़ रुपये ठग लिए।

तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में कुछ बैंक खातों की जानकारी मिली है, जहां पर पैसे ट्रांसफर किए गए थे। पुलिस मामले की पूरी गहनता से जांच कर रही है। यह घटना देश में बढ़ती साइबर ठगी की घटनाओं का हिस्सा है, जिसमें ठग डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर लोगों को निशाना बना रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर