cyber fraud arrested: सिम पोर्ट का झांसा देकर ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, 8 लाख 86 हजार की ठगी का था मामला

रायपुर। रायपुर रेंज साइबर पुलिस ने सिम पोर्टिंग के जरिए ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देश पर की गई, जिसमें साइबर अपराधों से जुड़े तकनीकी साक्ष्य जुटाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

प्रार्थी चमन लाल साहू ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके बैंक खाते से जुड़े जियो सिम को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ई-सिम में पोर्ट कर लिया गया था। इसके बाद उनके खाते से 8.86 लाख रुपये की ठगी की गई। इस मामले में थाना राखी में अपराध क्रमांक 225/24 के तहत धारा 318(4), बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

जांच की जिम्मेदारी रेंज साइबर थाना रायपुर को सौंपी गई थी। पुलिस ने जांच के दौरान ठगी में शामिल दो आरोपियों मतीन खान और नरेंद्र कुमार जलछत्री को बिलासपुर से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी अन्य व्यक्तियों से बैंक खाते खुलवाकर उन्हें बेचते थे, जिनका इस्तेमाल ठगी में किया जाता था।

मामले में पहले ही तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार आरोपियों के बैंक खातों के जरिए उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में भी ठगी के मामले दर्ज हैं। सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने मोबाइल और बैंकिंग खातों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें। सिम पोर्टिंग संबंधित किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…