
रायपुर। रायपुर पुलिस की इंस्टाग्राम आईडी हैक हो गई है। साइबर ठगों द्वारा रायपुर पुलिस की इंस्टाग्राम आईडी हैक कर उसमें क्रिप्टो करेंसी का विज्ञापन चलाया जा रहा है। इसकी जानकारी पुलिस विभाग को लगे ही हड़कंप मच गया है। पुलिस के इस इंस्टग्राम आईडी में एलन मस्क के नाम पर क्रिप्टो करेंसी का विज्ञापन चलाया जा रहा है। वहीं जानकारी के बाद पुलिस के आला अधिकारी सकते में आ गए हैं। वहीं इस मामले में रायपुर पुलिस हैकिंग के सबंध में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।