माकपा केंद्रीय कमेटी की चिट्‌ठी: नक्सली मुख्यधारा में जुड़ने को तैयार, विकास में देंगे सहयोग

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के लगातार अभियान से नक्सली संगठन बैकफुट पर आ गए हैं। पिछले 18 महीनों में फोर्स ने 450 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया है। केवल एक साल में 13 बड़े नक्सली लीडर ढेर हो चुके हैं। बढ़ते दबाव के बीच माओवादी केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने पत्र जारी कर कहा है कि बदलते हालात में वे हथियार छोड़कर बातचीत के लिए तैयार हैं।

15 अगस्त को जारी इस चिट्‌ठी में नक्सलियों ने सरकार से एक माह तक सीजफायर की मांग की है। पत्र में लिखा है कि हम नहीं चाहते कि जंगलों में खून बहे, बल्कि शांति कायम हो। इससे पहले भी संगठन ने बातचीत की पेशकश की थी, लेकिन सरकार से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला था। उल्टा फोर्स ने ऑपरेशन और तेज कर दिए। मई में गुंडेकोट में मुठभेड़ के दौरान पार्टी महासचिव बसवा राजु सहित 28 नक्सली मारे गए थे।

पत्र में नक्सलियों ने साफ किया है कि वे अब मुख्यधारा से जुड़कर विकास कार्यों में सहयोग करना चाहते हैं। वे केंद्र सरकार या गृह मंत्री द्वारा नियुक्त प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के लिए तैयार हैं। इसके लिए वे अपने कैडरों से सहमति बनाकर एक प्रतिनिधि मंडल तैयार करेंगे।

नक्सलियों ने यह भी अनुरोध किया है कि सरकार अपने निर्णय की जानकारी आकाशवाणी और दूरदर्शन से प्रसारित करे ताकि इंटरनेट से दूर रहने वाले कैडरों तक संदेश पहुंच सके। साथ ही, संगठन के जेल में बंद या दूरस्थ इलाकों में तैनात साथियों से राय लेने के लिए एक माह का समय मांगा है। गौरतलब है कि पिछले 10 महीनों में यह छठी बार है जब नक्सलियों ने सरकार से शांति वार्ता की गुहार लगाई है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई