EDUCATIONछत्तीसगढ

Convocation ceremony: प्रभव को M.A हार्नेस में मिला गोल्ड मेडल, उप राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

बिलासपुर। शिक्षा आपके जीवन को नई ऊंचाइयां देती है यही नहीं यही शिक्षा आपके भविष्य को भी तय करती है। ऐसे में शिक्षक कल में हर विद्यार्थी अपने परिश्रम के माध्यम से बेहतर कर उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर होता है। वही जब इस शिक्षा के लिए उन्हें सम्मान किया जाए तो यह उनके लिए गौरव का क्षण होता है । इसी कड़ी में गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सरकंडा निवासी प्रभव दुबे को भी गोल्ड मेडल मिला है। मां इतिहास ऑनर्स में टॉप करने पर उन्हें या गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है,जबकि अंडर ग्रेजुएट में भी उन्हें गोल्ड मेडल मिल चुका है।

पिछली बार उन्हें महामहिम राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू द्वारा वा इतिहास ऑनर्स में गोल्ड मेडल मिला था इस संबंध में प्रभव दुबे नहीं बताया कि शुरू से ही शिक्षा मैं कड़ी मेहनत कर वे अपना एक स्थान बनाने का प्रयास कर रहे थे तो वही यह उपलब्ध ही उनके लिए खुशी का पल है। प्रभव ने बताया कि अब उनका लक्ष्य प्रशासनिक सेवा में जाने का है। जिसके लिए वे लगातार तैयारी कर रहे हैं और इस पर कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं। बेटे की उपलब्धि पर उनके परिवार के सदस्यों ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब प्रभव का जो भी लक्ष्य है उसे पूरा करने में परिवार पूरा सहयोग करेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर