
बिलासपुर। गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालयमें एकादश दीक्षांत समारोह बुधवार को रजत जयंती सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें भारत गणराज्य के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया।इसके बाद आयोजन स्थल पर पहले कार्यपरिषद एवं विद्यापरिषद सदस्यों के साथ, तदुपरांत विद्यार्थियों के साथ अतिथियों का ग्रुप फोटोग्राफ खींचा गया।
इसके लिए विश्वविद्यालय में दोनों समूहों के बैठने की व्यवस्था रजत जयंती सभागार के बाहर की गई थी। तदुपरांत ग्यारहवें दीक्षांत समारोह की शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल पहुंची। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस पावन अवसर पर छतीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अतुल भाई कोठारी, राष्ट्रीय सचिव शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली उपस्थित रहे।
इस मौके पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने विद्यार्थियों को मेडल और उपाधि प्रदान की। इस मौके पर उप राष्ट्रपति ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में बड़े-बड़े इंस्टिट्यूशन मौजूद है जहां शिक्षा उपलब्ध हो रही है।आज के दौर में डिजिटल योग जिस तरह से बड़ा है उसने देश की सुविधाओं में विस्तार किया है इतने बड़े देश में इस व्यवस्था को लागू किया जाना एक चुनौती थी
इन सब को पार करते हुए इसे पाया गया है वहीं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं जिसका असर आने वाले समय में देखने को मिलेगा इस मौके पर एक सौ बाइस शोधार्थियों को उपाधि और पचासी गोल्ड मेडल प्रदान किए गए।