रमजान के दौरान गुलमर्ग में फैशन शो पर बवाल, आयोजकों ने मांगी माफी

कश्मीर के गुलमर्ग में रमजान के महीने के दौरान आयोजित एक फैशन शो को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। यह फैशन शो मशहूर डिजाइनर लेबल “शिवन एंड नरेश” ने अपनी 15वीं वर्षगांठ के मौके पर 7 मार्च को स्की एंड एप्रेज़-स्की 2025 उत्सव के तहत आयोजित किया था। इसमें गुलमर्ग की बर्फीली वादियों में लक्जरी हॉलिडे वियर और स्की-वियर कलेक्शन पेश किया गया।
खुले कपड़ों में प्रदर्शन लोगो को पसंद नहीं आया
हालांकि, रमजान के दौरान खुले कपड़ों में मॉडल्स का प्रदर्शन कई लोगों को पसंद नहीं आया। इसे धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाओं का अपमान बताया जा रहा है। अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक और नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद आगा रुहुल्लाह ने इस आयोजन की आलोचना की है।
मीरवाइज उमर फारूक ने सोशल मीडिया पर लिखा, “रमजान के पवित्र महीने में अश्लील फैशन शो का आयोजन अपमानजनक है। कश्मीर की सूफी और संत संस्कृति के खिलाफ यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।” वहीं, आगा रुहुल्लाह ने भी इसे सांस्कृतिक आक्रमण करार देते हुए आयोजकों और पर्यटन विभाग पर कार्रवाई की मांग की।
विवाद बढ़ने के बाद आयोजकों “शिवन एंड नरेश” ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर माफी मांगते हुए लिखा, “हमारी प्रस्तुति का मकसद स्की और एप्रेज़-स्की लाइफस्टाइल का जश्न मनाना था, न कि किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना। अगर इससे किसी को ठेस पहुंची है तो हम ईमानदारी से माफी मांगते हैं और सभी संस्कृतियों व परंपराओं का सम्मान करते हैं।”
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने भी इस विवाद को गंभीरता से लिया है। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से 24 घंटे के भीतर इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। उनका कहना है कि जो तस्वीरें उन्होंने देखी हैं, वे स्थानीय संवेदनशीलता की अनदेखी दिखाती हैं। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
चेयरमैन सज्जाद लोन का कहना
पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन सज्जाद लोन ने भी इस आयोजन की आलोचना करते हुए कहा कि यह आयोजन रमजान के महीने में आयोजित करना गलत समय का चुनाव था।
इस विवाद के बाद सभी की नजरें मुख्यमंत्री की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं। वहीं, फैशन शो के आयोजकों ने भी अपने कदम को लेकर खेद जताया है।