कांग्रेस विधायक का विवादित बयान, भाजपा ने एसपी से की कार्रवाई की मांग

सारंगढ़-बिलाईगढ़। सरकार के खिलाफ एक दिवसीय प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विधायक ने मंच से विवादित बयान दिया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.वहीं इस मामले में चुप्पी साधे जिला भाजपा संगठन ने मीडिया व सोशल मीडिया में इज्जत की फजीहत होने के बाद आज टिप्पणी को लेकर एसपी से जांच कर कार्रवाई की मांग की है|

बता दें कि कुछ दिनों पहले तक इस मामले को प्रदेश स्तरीय बताते हुए कुछ भी नहीं बोलने वाले जिले के भाजपा नेताओं ने गुरुवार को मामले की शिकायत एसपी से की और कार्रवाई की मांग की, जो नगर में चर्चा का विषय बना है. लंबे अंतराल के बाद मामले में कुछ भाजपा नेताओं का सामने आना साफ कर दिया है कि जिले में विपक्ष की भूमिका कितनी मजबूत है। एक सप्ताह पहले 12 दिसंबर को आयोजित कांग्रेस प्रदर्शन के दौरान विधायक उत्तरी जांगड़े और सारंगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष सोनी बंजारे के पति अजय बंजारे ने भड़काऊ और अमर्यादित बयान दिया था|

जिस समय बयान दिया गया उस दौरान मंच पर विधायक उमेश पटेल, कविता प्राण लहरे, उत्तरी जांगड़े, रामकुमार, चतुरी नंद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण मालाकर सहित कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. विधायक और नगरपालिका अध्यक्ष पति अजय बंजारे द्वारा दिए गए बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. प्रदेश में भी इस मामले में जमकर राजनीति हुई, लेकिन पूरे मामले में जिला भाजपा ने चुप्पी साध रखी थी. आज जिले के भाजपा नेताओं ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी को ज्ञापन सौंपाl

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…