साय सरकार पर कांग्रेस का हमला : मंत्रिमंडल फर्जी, कानून-व्यवस्था ध्वस्त, किसान–छात्र परेशान

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रेसवार्ता में साय सरकार पर तीखे आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि हाल ही में किया गया मंत्रिमंडल विस्तार असंवैधानिक है। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री सहित केवल 13 मंत्री बन सकते हैं, लेकिन सरकार ने 14 मंत्रियों को शपथ दिला दिया है। अगर इसके लिए अनुमति नहीं ली गई तो यह पूरा मंत्रिमंडल फर्जी है और एक मंत्री को तत्काल हटाना चाहिए।
दीपक बैज ने गृहमंत्री विजय शर्मा को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि शर्मा 20 महीनों में गृह विभाग संभालने में नाकाम रहे हैं। प्रदेश में लगातार हत्या, लूट, अपहरण और नशे की तस्करी जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं। जेलों में भी अपराधी बेलगाम हो गए हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री को गृह विभाग किसी और को सौंपना चाहिए।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की लापरवाही से आयुष्मान योजना बंद होने की कगार पर है। निजी अस्पतालों को 17 महीनों से भुगतान नहीं किया गया है। अस्पतालों ने कई बार चेतावनी दी है कि भुगतान नहीं मिलने पर गरीब मरीजों का इलाज बंद कर दिया जाएगा।
किसानों की समस्याओं का जिक्र करते हुए बैज ने कहा कि पूरे प्रदेश में यूरिया और डीएपी की भारी किल्लत है। सोसायटियों में खाद उपलब्ध नहीं है और खुले बाजार में यह दुगुनी–तिगुनी कीमत पर बेची जा रही है।
शिक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि स्कूल खुलने के ढाई महीने बाद भी छात्रों को किताबें नहीं मिली हैं। तिमाही परीक्षा नजदीक है लेकिन बच्चों के पास पढ़ने के लिए पाठ्यपुस्तकें ही नहीं हैं।
शराबबंदी पर भाजपा को घेरते हुए बैज ने कहा कि प्रदेश अब अवैध शराब का अड्डा बन चुका है। पान ठेलों और किराना दुकानों में भी शराब बिक रही है। विपक्ष में रहते हुए शराबबंदी की मांग करने वाली भाजपा अब शराब की काली कमाई में लगी हुई है।
अंत में उन्होंने चेतावनी दी कि अतिथि व्याख्याता की भर्ती में आउटसोर्सिंग न की जाए, बल्कि राज्य के योग्य युवाओं को मौका दिया जाए।





