नारायणपुर में कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने सुनी जनता की समस्याएं, 25 आवेदनों पर की गई त्वरित कार्यवाही के निर्देश

नारायणपुर। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवों से पहुंचे लोगों से मुलाकात की। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं, मांगें और शिकायतें ध्यान से सुनीं और संबंधित विभागों को शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए।

जनदर्शन में अलग-अलग गांवों से पहुंचे लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं बताईं। इनमें तीन माह का वेतन भुगतान, पुलिया निर्माण, आर्थिक सहायता, शासकीय नौकरी की मांग, नलजल योजना शुरू करने, स्कूल भवन और बाउंड्रीवॉल निर्माण, बीएसएनएल टॉवर लगवाने, मानदेय भुगतान और सड़क चौड़ीकरण जैसी कई मांगें शामिल रहीं।

कलेक्टर ममगाईं ने सभी आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर आवेदन पर समयबद्ध कार्यवाही की जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।

इस दौरान कुल 25 आवेदन प्राप्त हुए, जिन पर कलेक्टर ने मौके पर ही समाधान के निर्देश देते हुए कहा कि जनदर्शन का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित निपटारा करना है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई