यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. जेवर के किसानों की जमीन अधिग्रहण के लिए मुआवजा राशि ₹3100/वर्गमीटर से बढ़ाकर किया ₹4300/वर्गमीटर किया गया है. लखनऊ में किसानों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी भुगतान होगा और प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का भी पूरा प्रंबध किया जाएगाl
मुख्यमंत्री की घोषणा से खुश किसानों ने जय श्रीराम का नारा लगाकर आभार जताया और कहा कि अब यहां से वे अयोध्याधाम जाकर रामलला के दर्शन करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि जेवर शकों तक अंधकार में डूबा रहा लेकिन अब विश्व पटल पर चमकने को तैयार है. अगले 10 वर्षों में देश का सबसे विकसित क्षेत्र जेवर बनने जा रहा है. पूरी दुनिया जेवर के किसानों की समृद्धि देखेगी|
सीएम ने कहाकि अप्रैल 2025 से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा और आदरणीय प्रधानमंत्री इसका शुभारंभ करेंगे. जहां जमीन के लिए गोलियां चलती थीं, वहां किसान खुशी-खुशी भूदान कर रहे हैं. जेवर एयरपोर्ट के पास एमआरओ का भी विकास होगा. विमानों के मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉलिंग का वैश्विक ठिकाना जेवर बनेगा|
उन्होंने कहा कि वर्ष 2040 तक 70 मिलियन यात्रियों की वार्षिक क्षमता वाला विशाल एयरपोर्ट होगा जेवर में होगा. जेवर एयरपोर्ट तक आरआरटीएस जाएगी. इसके लिए भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा है. ईस्टर्न पेरीफेरल रोड, यमुना एक्सप्रेस वे, दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे और दिल्ली-वाराणसी हाईस्पीड रेल से जेवर एयरपोर्ट की सीधी कनेक्टिविटी होगी।
chhattisgarh news | छत्तीसगढ़ न्यूज़ | raipur chhattisgarh news | cgnn chhattisgarh news | cg news raipur | vishudev shay news chhattisgarh | cg cm chhattisgarh news | chhattisgarh news in hindi | छत्तीसगढ़ न्यूज़ चैनल | congress chhattisgarh news | digital chhattisgarh news | chhattisgarh 2025 news | news from chhattisgarh | chhattisgarh google news | chhattisgarh news headline | छत्तीसगढ़ न्यूज़ लाइव टीवी | live chhattisgarh news | chhattisgarh naxalite news | online chhattisgarh news | today's news headlines of chhattisgarh | weather news of chhattisgarh | chhattisgarh news paper list | छत्तीसगढ़ न्यूज़ समाचार | छत्तीसगढ़ न्यूज़ से जुड़ी खबरें | छत्तीसगढ़ न्यूज़ समाचार वीडियो | chhattisgarh news website | chhattisgarh waqf board news | छत्तीसगढ़ न्यूज़ 24