सीएम विष्णु देव साय ने दिल्ली में उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से की मुलाकात, राज्योत्सव के समापन समारोह में आने का दिया न्योता

रायपुर/दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज नई दिल्ली में भारत के उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने उपराष्ट्रपति को छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के रजत जयंती वर्ष (25 वर्ष) के ऐतिहासिक अवसर पर आयोजित राज्योत्सव के समापन समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्योत्सव का समापन समारोह 5 नवंबर को नया रायपुर में आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि यह पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है कि देश के उपराष्ट्रपति इस आयोजन में शामिल होकर इसे यादगार बनाएंगे।
उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने मुख्यमंत्री का आमंत्रण स्वीकार करते हुए स्नेहपूर्वक छत्तीसगढ़ आने की सहमति दी।





