CHITFUND का डायरेक्टर गिरफ्तार, रायपुर के निजी अस्पताल में कंपाउडर बनकर बच रहा था पुलिस से

जशपुर। जशपुर–अंबिकापुर के सैकड़ो लोगों से करोड़ो रुपए की ठगी करने वोल चीटफंड कंपनी के डायरेक्टर को पुलिस ने रायपुर से पकड़ा है। आरोपी कंपाउंडर बनकर अस्पताल में लंबे समय से काम कर रहा था। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कंपनी बनाकर अपने पाटर्नरर्स के साथ मिलकर ठगी करने की बात स्वीकारी है। आरोपी के अन्य साथी की तलाश पुलिस कर रही है। हत्थे चढ़े आरोपी का नाम पुलिस द्वारा दिलीप कुमार साहू बताया जा रहा है।
सपी शशि मोहन सिंह के अनुसार, कांसाबेल थाना क्षेत्र के लपई निवासी साईनाथ सिंह ने शिकायत की थी कि जुलाई 2013 में साई दीप फ्यूचर स्टेट डेवलपर इंडिया लिमिटेड नाम की चीट फंड कंपनी ने निवेशकों से पैसे दोगुने करने का झांसा देकर उनसे पैसे जमा करवाए और कंपनी बंद करके फरार हो गए। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने धारा 420, 120 (बी) और छत्तीसगढ़ निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।
पुलिस ने जांच के दौरान पता लगाया कि दिलीप कुमार साहू इस कंपनी के डायरेक्टर हैं और 2020 में अंबिकापुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए थे। 2021 में जमानत मिलने के बाद वह रायपुर में एक निजी अस्पताल में काम कर रहे थे। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के बाद उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। दिलीप के अन्य साथियों की तलाश पुलिस कर रही है।