Chinese Spy Arrest: अमेरिका में चीन का जासूस गिरफ्तार, FRB के पूर्व सलाहकर रॉजर्स पर एक्शन

वाशिंगटन। चीन को अमेरिका की व्यापारिक जानकारी बेचने के आरोप में एफआरबी ने जॉन हैरोल्ड रॉजर्स को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है। फेडरल रिजर्व बोर्ड (FRB) के रिटायर्ड वरिष्ठ सलाहकार जॉन हैरोल्ड रॉजर्स को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। उन पर आरोप है कि उन्होंने चीन के लाभ के लिए फेडरल रिजर्व के व्यापार रहस्यों को चुराने की साजिश की।
न्याय विभाग ने कहा कि रॉजर्स ने जांच के दौरान फेडरल रिजर्व और उपभोक्ता वित्तीय संरक्षण ब्यूरो (FRB-OIG) के ऑफिस को झूठी जानकारी दी, जिससे जांच पर असर पड़ा। न्याय विभाग के राष्ट्रीय सुरक्षा विभाग के प्रमुख डेविन डीबैक ने कहा,
“न्याय विभाग आर्थिक जासूसी को रोकने और हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करने के लिए सभी उपलब्ध साधनों का इस्तेमाल करता रहेगा।”
रॉजर्स पर आरोप है कि उन्होंने फेडरल रिजर्व में अपने पद का दुरुपयोग करते हुए संवेदनशील आर्थिक जानकारी चीन सरकार को दी, जिससे चीन को अमेरिकी बाजार में लाभ हो सकता था। यह मामला आर्थिक जासूसी और झूठी जानकारी देने के आरोपों के तहत दर्ज किया गया है।
रॉजर्स 2010 से 2021 तक FRB के अंतर्राष्ट्रीय वित्त विभाग में वरिष्ठ सलाहकार थे, और उन्हें गोपनीय जानकारी सौपी गई थी। यह आरोप लगाया गया है कि रॉजर्स ने 2018 से ही अपने पद का लाभ उठाते हुए चीन को अमेरिकी व्यापार और आर्थिक नीति की जानकारी दी, जिसमें फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) के निर्णय और आगामी घोषणाओं के बारे में जानकारी शामिल थी। एफबीआई और फेडरल रिजर्व के अफसर मामले में जांच कर रहे है।