छत्तीसगढमनोरंजन

Chhattisgarh Youth Festival: सीएम साय आज राज्य युवा महोत्सव का करेंगे शुभारंभ, साइंस कॉलेज मैदान पर 12 से 14 जनवरी तक होगा आयोजन

रायपुर। भारत में 19वीं सदी के महान योगी स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 12 जनवरी को राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में तीन दिवसीय राज्य युवा महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। इस महोत्सव का आगाज छत्तीसगढ़ की कलाकार आरू साहू एवं टीम द्वारा ‘मैं अयोध्या हूँ’ की प्रस्तुति से होगा। इस महोत्सव में राज्य के युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के लिए विविध विधाओं में प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा।

रविवार 12 जनवरी 2025 को महोत्सव के पहले दिन मुख्यमंत्री प्रदेश के युवाओं के साथ संवाद करेंगे। देश एवं प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। इसमें मुख्य आकर्षण “मैं अयोध्या हूं” के द्वारा श्रीराम मंदिर निर्माण के संबंध में नाटक मंचन किया जाएगा। और बेहतरीन लेज़र शो के माध्यम से भारत देश के विकास में एक दशक की गांथा का प्रदर्शन होगा।

13 जनवरी, 2025 को महोत्सव के दूसरे दिन ‘सुपर 30 फेम’ आनंद कुमार सर के साथ युवाओं का संवाद होगा। साथ ही साथ “ऐसा जादू है मेरे बस्तर में” फेम दायरा बैण्ड की प्रस्तुति होगी। 12, 13 और 14 जनवरी तीनों दिन प्रदेश भर से आए युवा कलाकार प्रतिभागियों का विभिन्न सांस्कृतिक, बौद्धिक विकास और पारंपरिक विधाओं जैसे लोकनृत्य, लोकगीत, कहानी लेखन, चित्रकला, वक्तृत्वकला, कविता, विज्ञान मेला, हस्तशिल्प, टेक्सटाइल, कृषि उत्पाद और रॉक बैण्ड का प्रदर्शन किया जाएगा।

महोत्सव के तीसरे दिन यानी मंगलवार 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन प्रदेश के राज्यपाल राज्य युवा महोत्सव में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण एवं कार्यक्रम का समापन करेंगे। इसके साथ ही सुप्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास एवं स्थानीय कवियों के साथ ‘‘युवा कवि सम्मेलन’’ में समा बांधेंगे। कार्यक्रम के पश्चात सभी प्रतिभागियों की सकुशल वापसी सुनिश्चित कराई जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे