छत्तीसगढ़ की खेलों में चमक, छोटे शहरों के खिलाड़ी कर रहे कमाल!

नई दिल्ली। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस बार छत्तीसगढ़ ने कुल 14 पदक अपने नाम किए हैं। इनमें 3 गोल्ड, 1 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।

सबसे खास बात यह रही कि बिलासपुर की दो बेटियां—आलिया अख्तर और किरण साहू—ने पारंपरिक मार्शल आर्ट थांग-ता में कांस्य पदक जीतकर सबका दिल जीत लिया। उनका यह प्रदर्शन बताता है कि अब छोटे शहरों से भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी सामने आ रहे हैं।

खेलो इंडिया प्रतियोगिता में देश के 31 राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता ने युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बड़ा मंच दिया।

छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का यह प्रदर्शन दिखाता है कि राज्य में अब खेलों को लेकर माहौल बदल रहा है और खेल संस्कृति मजबूत हो रही है। ऐसे आयोजन युवाओं को न सिर्फ प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का मौका भी देते हैं।

छत्तीसगढ़ की इस कामयाबी पर राज्यभर में खुशी का माहौल है और सभी को इन युवा खिलाड़ियों पर गर्व है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…