जापान वर्ल्ड एक्सपो 2025 में छत्तीसगढ़ पैवेलियन बना आकर्षण, पहले दिन 22 हजार से ज्यादा दर्शक पहुँचे

रायपुर। जापान के ओसाका में शुरू हुए वर्ल्ड एक्सपो 2025 में छत्तीसगढ़ पैवेलियन ने पहले ही दिन सबका दिल जीत लिया। उद्घाटन के दिन 22 हजार से अधिक लोग यहाँ पहुंचे और छत्तीसगढ़ की संस्कृति, पर्यटन और उद्योग की झलक देखी।

भारत सरकार के आमंत्रण पर 24 से 30 अगस्त तक छत्तीसगढ़, भारत पैवेलियन के अंतर्गत अपनी भागीदारी निभा रहा है। इस पैवेलियन को खास तरीके से तैयार किया गया है, ताकि दर्शक राज्य की विरासत और प्रगति को करीब से महसूस कर सकें।

यहाँ छत्तीसगढ़ की पहचान बने चित्रकोट जलप्रपात, ऐतिहासिक सिरपुर और नवा रायपुर स्मार्ट सिटी को प्रमुखता से दिखाया गया। सिरपुर ने लोगों को छत्तीसगढ़ की आध्यात्मिक धरोहर से परिचित कराया, जबकि चित्रकोट को “भारत का नियाग्रा” कहकर पेश किया गया।

पैवेलियन में छत्तीसगढ़ की औद्योगिक शक्ति और निवेश की संभावनाओं को भी दर्शाया गया। आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, वस्त्र और ग्रामोद्योग जैसे क्षेत्रों में तेजी से हो रही प्रगति ने वैश्विक निवेशकों का ध्यान खींचा।

कला और संस्कृति की बात करें तो बस्तर की मशहूर ढोकरा कला और कोसा सिल्क विशेष आकर्षण बने। कोसा से बनी कलाकृतियाँ और इंस्टॉलेशन छत्तीसगढ़ की आत्मा और जीवनशैली को दर्शा रही हैं।

पहले ही दिन मिली शानदार प्रतिक्रिया से साफ है कि छत्तीसगढ़ का पैवेलियन आने वाले दिनों में भी दर्शकों का केंद्र बना रहेगा और राज्य को वैश्विक मंच पर एक मजबूत पहचान दिलाएगा।

 

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई