CG Budget:छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र: महतारी वंदन योजना और चावल उठाव के मुद्दे पर हंगामा

CG Budget: रायपुरछत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र जारी है और मंगलवार को 11वें दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच कई मुद्दों को लेकर तीखी बहस हुई।

महतारी वंदन योजना पर सवाल

कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने विधानसभा में सवाल उठाया कि महतारी वंदन योजना के तहत कितने हितग्राहियों को अब तक एक भी किश्त नहीं मिली है। इस पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि प्रदेश में कुल 3969 हितग्राहियों को एक भी किश्त नहीं मिली है।

इसकी वजहें बताई गईं –

1. खाते का आधार से लिंक न होना।

2. खाते का सक्रिय न होना।

3. हितग्राही की मृत्यु हो जाना

विधायक मंडावी ने मांग की कि इन हितग्राहियों को एकमुश्त राशि दी जाए। मंत्री ने आश्वासन दिया कि जो भी कमियां हैं, उन्हें दूर करके राशि दी जाएगी।

चावल उठाव का मुद्दा भी गरमाया

प्रश्नकाल के दौरान केंद्रीय पूल में चावल उठाव का मुद्दा भी जोर-शोर से उठा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल से एक के बाद एक कई सवाल पूछे।

मंत्री दयाल दास बघेल ने जानकारी दी कि इस साल केंद्रीय पूल में कुल 69.72 लाख मीट्रिक टन चावल जमा होना है। अब तक सिर्फ 6.58 लाख मीट्रिक टन चावल ही जमा किया गया है। यानी लगभग 60 लाख मीट्रिक टन चावल अभी भी जमा होना बाकी है।

मंत्री ने भरोसा दिलाया कि बचे हुए धान का निराकरण शासन स्तर पर किया जाएगा।

विधानसभा सत्र के दौरान उठे इन मुद्दों ने राज्य की योजनाओं और सरकारी कामकाज पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि सरकार इन समस्याओं का समाधान कैसे करती है।

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय