
Champions Trophy 2025 (नई दिल्ली) : जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच शुरू होने वाला है, लेकिन फैंस सबसे ज्यादा एक्साइटेड 23 फरवरी को दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर है। फैंस इस हाई-वोल्टेज मैच को देखने के लिए उत्सुक थे, लेकिन टिकटों की बंपर डिमांड के कारण बुकिंग खुलने के कुछ ही मिनटों में सभी टिकट सोल्ड आउट हो गए।
भारत के सभी ग्रुप स्टेज मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे, जिससे वहां के मैचों की टिकटों की डिमांड बढ़ रही है। क्रिकेट लवर्स के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले हमेशा से खास रहा हैं। भारत के मैचों की टिकट बिक्री सोमवार को भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे शुरू हुई थी। दुबई क्रिकेट स्टेडियम के जनरल स्टैंड टिकट की शुरुआती कीमत 125 दिरहम (करीब 2964 रुपये) थी, वहीं प्रीमियम लॉन्ज की कीमत 5000 दिरहम जो कि भारतीय करेंसी में 1 लाख 18 हजार रुपए की मिल रह रही थी।
जो कुछ ही मिनटों में बिक गई। आईसीसी के अनुसार, फाइनल मुकाबले की टिकटें पहले सेमीफाइनल के बाद उपलब्ध कराई जाएंगी। इस टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 15 मैच खेले जाएंगे। इस बार मेजबानी पाकिस्तान और दुबई संयुक्त रूप से कर रहे हैं। भारत के सभी मुकाबले दुबई में जबकि अन्य टीमों के मैच रावलपिंडी, लाहौर और कराची में होंगे।
यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक चलेगा। भारत अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा मुकाबला होगा और फिर 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। भारत ने 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, जबकि 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता रहा था। टीम इंडिया चार बार फाइनल में पहुंच चुकी है (2000, 2002, 2013, 2017) और इस बार एक और खिताब जीतने की मजबूत दावेदार मानी जा रही है।