छत्तीसगढ

CGPSC घोटाले के आरोपी टामन सोनवानी का साला और उसकी पत्नी गिरफ्तार, फूड अफसर बनाने के नाम पर लिए थे पैसे

रायपुर। छत्तीसगढ़ पीएससी घोटाले में एक और बड़ी गिरफ्तारी हुई है। जेल में बंद पीएससी के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी के साले देवेंद्र जोशी और उसकी पत्नी झगीता जोशी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने बेरोजगारों को नौकरी लगाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी की।

देवेंद्र और झगीता जोशी पर 9 लोगों से 1.50 करोड़ रुपये ठगने का आरोप है। आरोपितों ने बेरोजगार युवाओं को बड़े अधिकारियों के परिचित बताकर नौकरी दिलवाने का झांसा दिया था। बाद में, उन्होंने फर्जी नियुक्ति प्रमाणपत्र देकर इन युवाओं से पैसे ले लिए। इन आरोपियों ने फूड इंस्पेक्टर, लेक्चरर और पटवारी जैसी नौकरियों का झांसा देकर पीड़ितों से भारी रकम वसूली। सिविल लाइन थाना पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। आपको बता दे, कि देवेंद्र जोशी और उसकी पत्नी झगीता जोशी के खिलाफ प्रार्थिया अंजना गहिरवार और अन्य लोगों ने शिकायत की थी। पुलिस के अनुसार शिकायतर्का आरोपियों की रिश्तेदार है और आरोपियों ने उससे भी ठगी कर ली।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर