CG: मनचले ने महिला से छेड़छाड़ कर मोहल्ले में दौड़ाया, आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़। रायगढ़ जिले के जूटमिल थाना में एक मनचले का शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। किराना सामान लेने जा रही महिला को पहले मनचले ने रोककर उसके कंधे में हाथ रखा और फिर उसे जमीन पर गिराने की कोशिश की। वहीं महिला जब दर के भागने लगी तब बदमाश ने उसे बस्ती में दौड़ाया।
महिला के चींखने-चिल्लाने पर वहां भीड़ इकट्ठी हो गई, जिसके बाद आरोपी वहां से भाग खड़ा हुआ। पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने पहुंचकर की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।





