31 दिसंबर की रात 1 बजे तक ही मनाएं जश्न, बिना अनुमति शराब परोसने पर बैन
राजनादगांव नए साल की पूर्व संध्या व नए साल के जश्न में होटल व रिसॉर्ट में शराब परोसने व बैठकर पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने के अलावा देर रात कर पार्टी करने पर संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। राजनांदगांव पुलिस ने कहीं कोई अनहोनी न हो इसे लेकर बैठक की।
देर रात पार्टी पर लगी रोक
जिला व पुलिस प्रशासन ने शनिवार को होटल व रिसॅार्ट संचालकों की बैठक लेकर बिना अनुमति के किसी भी गैर कानूनी काम नहीं करने के निर्देश जारी किए है। बैठक में आगामी नव वर्ष 2025 के पहले 31 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई। 31 दिसंबर की रात साढ़े 12 से 1 बजे के बीच कार्यक्रम बंद करने निर्देशित किया गया है।
इसके अलावा बिना अनुमति के शराब नहीं पिलाने की बात कही गई है। होटल व रिसॉर्ट में शराब पिलाने के लिए आबकारी विभाग से अनुमति और लायसेंस लेने की बात कही गई है। इस दौरान कहीं पर से भी हुड़दंग करने की शिकायत सामने आने पर संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। होटल व रिसॉर्ट में आने वाले गेस्ट का रिकॉर्ड भी रखने कहा गया है। होटल व रिसॉर्ट में जितनी सिमित संख्या है, इससे अधिक गेस्ट नहीं रखने की हिदायद दी।
पुलिस कंट्रोल रूम को देंगे सूचना
होटल व रिसॉर्ट में लगे सीसीटीव्ही कैमरा को दुरूस्त करने और जहां कैमरा नहीं लगा है। वहां आवश्यक रूप से कैमरा लगाने कहा गया है। अपराधियों की पहचान उजागर होने का भय हो और घटना के बाद पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में सहायता मिले। किसी भी प्रकार के उल्लंघन होने पर अपने-अपने थाना व चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं।