सड़कों पर फिर मवेशियों का जमावड़ा, राहगीरों को वाहन चलाने में होती है समस्या

बिलासपुर : कुछ समय पहले कांग्रेस शासन काल में सड़कों को मवेशियों से मुक्त करने के लिए गौठान योजना लाई गई थी। तो वहीं रोका छेका अभियान के जरिए दुर्घटनाओं में कमी लाने प्रयाग भी किए गए लेकिन एक बार फिर से सड़कों पर इस तरह से मवेशियों का जमावड़ा नजर आता है जिसकी वजह से राहगीरों को वाहन चलाने में समस्या होती है शासन की माने तो सड़कों को मवेशी मुक्त करने के प्रयास किया जा रहे हैं।
देखा जाता है कि सड़कों पर मवेशियों का जमावड़ा इतना अधिक होता है कि वाहन चालकों को वाहन चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है कई बार इनकी वजह से दुर्घटनाएं भी बढ़ जाती है जिसकी वजह यह मवेशी ही होते हैं कुछ वर्षों पहले शासन के द्वारा योजना प्रारंभ कर इन सभी मवेशियों को एक निश्चित स्थान तक पहुंचाने की कोशिश हुई जिसके लिए प्रयास भी हुए। गौठान सहित मवेशियों को रखने के लिए बनाए जाने वाले कांजी हाउस को भी स्थापित किया गया लेकिन सड़कों से मवेशियों का विचरण बंद नहीं हुआ। खास तौर पर भीड़भाड़ वाले और हाईवे पर जिस तरह से मवेशी सुबह शाम डेरा जमाए रहते हैं उसे कई बार दुर्घटना भी सामने आई है कई मवेशियों की जीवन लीला इसमें समाप्त हुई है तो वाहन चालकों को भी दुर्घटना का शिकार होना पड़ा है इन सभी समस्याओं को देखते हुए योजना प्रारंभ कर की गई और उन्हें अमल में लाने की कोशिश हुई लेकिन धरातल पर शासन की योजना पूरी तरह से सफल नहीं हो सकी है यही वजह है कि अभी भी सड़कों पर सुबह से शाम रात तक मवेशियों का जमावड़ा बना रहता है वाहन चालकों का कहना है कि शासन को इन योजनाओं को क्रियान्वयन तरीके से संचालित करना चाहिए ताकि वाहन चालकों को सुविधा मिल सके
हालांकि नगर निगम आयुक्त का कहना है कि पिछले कुछ समय में शहर में बैल को किसानों को दिया गया है जिससे शहर में मवेशियों का डेरा काम हुआ है तो वही आने वाले समय में इसे और तेज गति से चलाया जाएगा ताकि इन समस्याओं से निजात मिल सके।
निश्चित तौर पर मवेशी के लिए एक निश्चित स्थान उपलब्ध कराकर वहां व्यवस्था बनाने की जरूरत है क्योंकि सड़कों पर अगर इन मवेशियों का जमावड़ा रहेगा तो दुर्घटनाएं तो बढ़ेंगे ही । ऐसे में अब शासन के द्वारा किसने की सुविधा और सड़कों को मवेशी मुक्त करने के लिए और बेहतर ढंग से योजना क्यों चलाने की बात कहीं ना कहीं लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करेगी





