BMO के डॉक्टर पत्नी की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

जगदलपुर। जगलपुर के करकापाल क्षेत्र में BMO की डॉक्टर पत्नी का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है। मृतिका अर्चना घोष की लाश देव वार्ड स्थित उनके घर के कमरे में मिली है। शव मिलने के बाद से पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूछताछ में परिजनों ने बताया की कुछ समय पहले अपने बेटे की शादी को लेकर गहने ख़रीदे गए थे, लेकिन गहना कमरे से गायब है।
परिजनों ने चोरी की आड़ में हत्या की वारदात को अंजाम देने की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम आने का इंतजार कर रही है, जिसके बाद ये मामला हत्या का है या कुछ और इस बात का खुलासा होगा।





